
महेंद्र यादव का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
विस्तार
{“_id”:”684a8b7e29f8eb607c0fb008″,”slug”:”former-councillor-son-commits-suicide-in-jhansi-family-accuses-murder-2025-06-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: ‘सबकुछ खत्म…जीना नहीं चाहता’, आखिरी बार 11 मिनट तक इस शख्स से की बात; फिर पूर्व पार्षद के बेटे ने दी जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
महेंद्र यादव का फाइल फोटो
– फोटो : संवाद
झांसी के नैनागढ़ निवासी पूर्व पार्षद वंदना यादव के बड़े बेटे महेंद्र प्रताप (22) ने प्रेम संबंध में हताश होकर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बुधवार तड़के उसका शव बल्लमपुर में झांसी-भोपाल रेल ट्रैक पर पड़ा मिला।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस समेत फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। परिजनों के आरोप को देखते हुए पुलिस ने शव का एक्सरे कराया। उसमें गोली मारकर हत्या की पुष्टि नहीं हुई।
पुलिस के मुताबिक, प्रेम प्रसंग में हताश होकर महेंद्र ने आत्मघाती कदम उठाया। हालांकि उसकी हताशा किस वजह से थी, यह अभी साफ नहीं हुआ। वहीं, देर-शाम परिजनों ने पड़ोसी समेत महेंद्र के दोस्त के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की आगे छानबीन में जुटी है।
थाना प्रेमनगर के तिवारी का हाता (नैनागढ़) निवासी वंदना यादव नगर निगम के वार्ड नंबर- 6 से पार्षद रह चुकीं। करीब 13 साल पहले उनके पति प्रदीप उर्फ बाबा की हत्या हो चुकी। वंदना का बेटा बड़ा बेटा महेंद्र यादव (22) रेलवे में ठेकेदारी करता था।