आगरा। एमएम गेट स्थित चांदी और फार्मेसी में चोरी के 4 आरोपियों को पुलिस ने शनिवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। दो पूर्व कर्मचारियों ने कर्ज चुकाने के लिए चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उनसे 78 हजार रुपये और 3 किलोग्राम चांदी बरामद की गई। एक आरोपी फरार है।

डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि फतेहाबाद रोड शंकर ग्रीन अपार्टमेंट निवासी निखिल सिंघल की नूरी गेट पर कृष्णा फार्मेसी और चांदी की फर्म है। 31 जुलाई की रात फर्म के ताले तोड़कर लाखों की चोरी हुई थी। उन्होंने बताया था कि चोर 3.75 लाख रुपये और 7.50 किलोग्राम चांदी ले गए थे। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पुलिस को सुराग मिला। इसके बाद शनिवार रात को मुठभेड़ के बाद आरोपी लोहिया नगर, बल्केश्वर निवासी शरद शर्मा उर्फ लालू पंडित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के घेराबंदी करने पर उसने गोली चलाई थी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। पैर में गोली लगने से लालू घायल हो गया। उसके साथी लोहिया नगर निवासी साैरभ शर्मा, पंकज शर्मा और हिमांशु भी पकड़े गए। जबकि लंगड़े की चाैकी का अमित भागने में सफल रहा । पुलिस की पूछताछ में पता चला कि चांदी कारखाने में लालू और अमित काम करते थे। लालू ने एक साल और अमित एक महीने पहले काम छोड़ दिया था। दोनों तब से बेरोजगार चल रहे हैं। उन पर काफी कर्ज हो गया था। इस वजह से कारखाने में चोरी की योजना बनाई। पुलिस आरोपियों से नहीं कर सकी बरामदगी

कारोबारी ने फर्म से 3.75 लाख रुपये और 7.50 किलोग्राम चांदी चोरी की बात कही थी। पुलिस आरोपियों से 3 किलोग्राम चांदी और 78 हजार रुपये ही बरामद कर सकी। पुलिस का दावा है कि आरोपी लॉकर नहीं खोल पाए थे। इस वजह से ज्यादा चांदी नहीं ले जा सके। कैश भी कम मिला है। कारोबारी से चांदी और रकम से संबंधित दस्तावेज लिए जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *