अरविंद यादव पूर्व प्रधान का गांव के ही हुब्ब लाल यादव से जमीनी विवाद चला आ रहा है। करीब 20 साल पहले अरविंद यादव ने हुब्बलाल के पिता साहब सिंह से उनके खेत का बैनामा करा लिया था, जिसका हुब्ब लाल व उनके पुत्रों ने विरोध किया था।

पिता-पुत्र की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
