
बहराइच लोकसभा की पूर्व सांसद रूवाब सईदा।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सपा नेता यासिर शाह की मां और बहराइच लोकसभा की पूर्व सांसद रूवाब सईदा का मंगलवार को निधन हो गया। जिले के कद्दावर सपा नेता रहे स्वर्गीय डॉ. वकार अहमद शाह की पत्नी रूवाब सईदा (72) वर्ष 2004 में बहराइच लोकसभा क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हुई थीं।
उन्होंने अपनी राजनैतिक पारी का आगाज सदस्य जिला पंचायत के तौर पर शुरू किया। वह 22 मई 1995 से 2000 तक अध्यक्ष जिला पंचायत रहीं। वह शिक्षण संस्था तारा महिला इण्टर कालेज की कई वर्षों तक प्राचार्य पद पर भी रहीं। पूर्व सांसद रूवाब सईदा एक पुत्र और एक पुत्री की मां थी। उन्होंने अपने दोनों बच्चों यासिर शाह और पुत्री अलवीरा शाह को उच्च शिक्षा दिलाई। बेटा इंजीनियर बना और बेटी डाक्टर।
ये भी पढ़ें – लखनऊ: एयरपोर्ट से पांच किमी की दूरी पर 1500 एकड़ में बनेगी एयरोसिटी, होंगे सेवन स्टार होटल, रेस्टोरेंट
ये भी पढ़ें – यूपी: कैबिनेट का फैसला, पर्यटन विकास के लिए निजी सेक्टर को 90 साल के पट्टे पर दी जाएगी जमीन
बेटा यासिर शाह ने नौकरी छोड़ राजनीति में कदम रखा और दो बार वह मटेरा विधानसभा से विधायक निर्वाचित होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री बने। वर्तमान समय मे उनकी बहू मारिया शाह जिले की मटेरा विधानसभा से विधायक हैं।
