झांसी। ओरैया के पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं सपा नेता प्रदीप सिंह चौहान के इकलौते बेटे अंशुमान सिंह (27) की मुस्तरा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह अपनी बहन के पास बेतूल जा रहा था। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी शनिवार को पहुंच गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

ओरैया के अयाना गांव निवासी प्रदीप सिंह चौहान का इकलौता बेटा अंशुमान सिंह (27) अपनी बहन मोना के पास बेतूल जा रहा था। परिजनों का कहना है कि बृहस्पतिवार को वह घर से कानपुर पहुंचा था। शाम को ट्रेन में सवार होने से पहले उसने परिवार के लोगों से बात की थी। झांसी के पास मुस्तरा रेलवे स्टेशन के पास वह ट्रेन से गिर गया। उसके पैर कटकर अलग हो गए।

उधर से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने जीआरपी को सूचना दी। रात करीब डेढ़ बजे पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। तलाशी में उसके जेब से जनरल कोच का टिकट मिला। टिकट के मुताबिक कानपुर स्टेशन से उसने ट्रेन पकड़ी थी।

इनसेट

मां एवं पिता दोनों रह चुके जिला पंचायत सदस्य

अंशुमान की मौत से परिवार में रोना-पिटना मचा है। वह इकलौता बेटा था। दो बहनों मोना और मन्नू की शादी हो चुकी है। अंशुमान के पिता प्रदीप एवं मां पुष्पा जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं। प्रदीप सपा के कद्दावर नेता हैं। वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके। उनके दादा भारत सिंह चौहान पूर्व मंत्री थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *