अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद

Updated Wed, 01 Oct 2025 10:28 PM IST

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। चारी गांव में पंप कैनाल बंद होने से भड़के सपा के पूर्व विधायक मनोज डब्लू ने चप्पल दिखाकर अधिकारियों से कहा कि पंप नहीं चला तो इसी से बात होगी। 

 


former SP MLA Manoj Singh showed slippers to officials  in Chandauli

पूर्व विधायक
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


चंदौली जिले के बरहनी विकासखंड के चारी गांव में पिछले चार दिनों से पंप कैनाल बंद रहने से किसानों की सिंचाई व्यवस्था ठप हो गई है। खेतों में पानी न मिलने से परेशान किसानों ने सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को अपनी समस्या बताई तो वे बुधवार को मौके पर पहुंचे।

loader

लघु डाल विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर आपा खो बैठे और चप्पल निकालकर अधिकारियों से कहा कि अगर पंप कैनाल तीन दिन में नहीं चला तो चप्पल से बात होगी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूर्व विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की समस्या से निजात दिलाने के लिए 34 करोड़ की लागत से इस पंप कैनाल परियोजना का निर्माण कराया गया था।

इसे भी पढ़ें; UP News: अली रजवी के खतरनाक मंसूबों से बेखबर थे घर वाले, एटीएस का दावा- पाकिस्तानी संगठनों से था प्रभावित



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *