सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने जन पंचायतों में लिया भाग
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन में 26 जनवरी से पीडीए पखवाड़ा चलाया जा रहा है। शनिवार को सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लौटनराम निषाद ने मैनपुरी सदर विधान सभा के कई गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय ही समाजवादी आंदोलन का मूल मंत्र है। उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव में जुटने की अपील की।
सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने मैनपुरी विधानसभा क्षेत्र के गांव सोनई, मनौना, रीठपुरा, अलुपुरा आदि में आयोजित जन पंचायतों में भाग लिया। उन्होंने कहा कि समाजवादियों ने हमेशा से सामाजिक न्याय, समता, समानता, भाईचारा की लड़ाई लड़ी है। सामाजिक न्याय सदैव से समाजवादी आंदोलन का मूलमंत्र रहा है। सभी समाजवादी आंदोलन के नेताओं का निर्विवाद और आम सहमति से यह मानना रहा है कि जो समाज आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक रूप से पिछड़ा है,उसे विशेष अवसर प्रदान कर समाज और विकास की मुख्य धारा में लाया जाए।
उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही पीडीए जनपंचायत के बारे में कहा कि पीडीए एक ऐसा जन आंदोलन है, जिसका उद्देश्य समाज के पिछड़े, दलित, शोषित और वंचितों को उनके हक अधिकार के प्रति जागरूक करना और भाजपा सरकार की दलित और पिछड़ा विरोधी नीतियों से आगाह करना है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष सुरेश यादव, देवेंद्र सिंह, सेक्टर प्रभारी अमित सिंह, महेंद्र कश्यप, गोपालदास लोधी, डॉ.राधाकृष्ण कश्यप, बबलू पाल, आशू वर्मा मौजूद रहे।