
झांसी की बिगड़ी बिजली व्यवस्था से परेशान लोगों की समस्या बताने के बिजली विभाग रूपी भैंस के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने बीन बजाई। बिजली की हो रही कटौती के विरोध में इलाइट चौराहा पर कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व ने सभी राजनैतिक दलों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसमें बिजली विभाग पर हमला बोलते हुए पूर्व मंत्री ने भैंस के आगे बीन बजाकर प्रदर्शन किया गया।