बरेली में एसटीएफ ने मंगलवार को मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से साढ़े सात किलो चरस बरामद हुई है। इनमें तीन आरोपी नेपाल और एक बदायूं का रहने वाला है। ये आरोपी नेपाल से चरस लाकर भारत में सप्लाई करते थे।  


four accused including three Nepalese arrested for hashish smuggling in Bareilly

चरस तस्करी के आरोपी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


एसटीएफ बरेली इकाई ने मंगलवार को नेपाल से बिहार के रास्ते चरस तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर दिया। टीम ने बदायूं के एक और नेपाल के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 

loader

लखनऊ एसटीएफ को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी होने की सूचना काफी समय से मिल रही थी। एसटीएफ बरेली इकाई के एएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम सूचना के आधार पर सुरागकशी में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित बंद पड़ी गन्ना मिल के खंडहर में छापा मारकर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- UP: बरेली में नाम-पहचान छिपाकर चल रहा था ढाबा, हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने संचालक को पकड़ा

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *