एसटीएफ बरेली इकाई ने मंगलवार को नेपाल से बिहार के रास्ते चरस तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भंड़ाफोड़ कर दिया। टीम ने बदायूं के एक और नेपाल के तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
लखनऊ एसटीएफ को अंतर राष्ट्रीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी होने की सूचना काफी समय से मिल रही थी। एसटीएफ बरेली इकाई के एएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम सूचना के आधार पर सुरागकशी में जुटी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सुभाषनगर थाना क्षेत्र स्थित बंद पड़ी गन्ना मिल के खंडहर में छापा मारकर चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- UP: बरेली में नाम-पहचान छिपाकर चल रहा था ढाबा, हिंदू संगठन के लोगों ने किया हंगामा, पुलिस ने संचालक को पकड़ा