Four accused of conversion again on police remand

धर्मांतरण गिरोह के 10 आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। इनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने दोबारा से रिमांड पर लिया है। अब पुलिस पूछताछ के दाैरान उनसे गिरोह से जुड़ी अहम जानकारियां सामने लाएगी। आगरा में सगी बहनों के धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। दोनों बहनों को कोलकाता से मुक्त कराया था। साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए विभिन्न राज्यों से आरोपियों को गिरफ्तार किया था। मामले में पुलिस अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 10 आरोपियों की रिमांड का समय खत्म होने पर मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इनमें से चार आरोपियों को पुलिस ने फिर से रिमांड पर लिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *