कोंच। कोंच-कैलिया-सलैया-दबोह पर सलैया बुजुर्ग पर बने पहूज नदी के पुल के किनारे की सड़क तेज बहाव से कटती जा रही है। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने पुल के पास सड़क का निरीक्षण कर चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया है।
पिछले साल आई पहूज नदी में बाढ़ से आसपास के गांव में आई तबाही के साथ पुल के पास सड़क कट गई थी। काफी समय तक पुल से आवागमन बंद रहा था। कुछ दिनों पहले एसडीएम ज्योति सिंह ने निरीक्षण कर पहूज नदी पुल से भारी वाहनों का आवागमन बंद कराकर कैलिया पुलिस की ड्यूटी लगाई दी थी। उसके बाद लगातार नदी के तेज बहाव से सड़क क्षतिग्रस्त होती जा रही है। एसडीएम ने संज्ञान लेकर पीडब्ल्यूडी को पत्राचार कर मौके का निरीक्षण करने को कहा था। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी के एई शिवलखन सिंह व जेई हेमंत नामदेव ने कैलिया एसएचओ विकेश बाबू के साथ मौके का निरीक्षण कर सड़क की हालत देखी। इसके बाद चार व तीन पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी है। एसडीएम ने बताया कि लगातार पुलिस पिकेट कर रही है। जल्द ही वहां एंगल लगा दिए जाएंगे।
एसडीएम ने जलभराव से जूझ रहे गांवों का किया निरीक्षण
पहड़गांव। बारिश के चलते सड़कों व खेतों में पानी भरने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जलभराव व रास्तों पर बहते पानी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ज्योति सिंह ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार सादुल्लाह ख़ान तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ कमतरी, भेपता व पहाड़गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्लूडी व सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं को निर्देश दिए कि तीनों गांवों में जलनिकासी की शीघ्र व स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। (संवाद)