लखनऊ। कृष्णानगर पुलिस ने ई रिक्शा से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को मंगलवार को गिरफ्तार किया। 18 बैटरियां, कार व 20 हजार रुपये बरामद किए हैं। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि कृष्णापल्ली में 26 अक्तूबर की रात चार युवक घर के बाहर खड़े ई रिक्शा से बैटरी चोरी कर भाग गए थे। पड़ोस में लगे कैमरे में घटना कैद हो गई थी। वाहन स्वामी के बेटे पंकज की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश में दो टीमें लगाई गईं। करीब सौ कैमरे खंगालने के बाद मंगलवार तड़के वीआईपी रोड स्थित बैकुंठ धाम के पास कार सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें इंदिरानगर का सर्वेश त्रिपाठी, बाराबंकी के थाना घूंघटेर का विकास सिंह, बद्दूपुर बाराबंकी का अभिषेक सिंह और बहराइच के खुटन चौराहे का जमई शामिल हैं।
