{“_id”:”6789681892aba5f7800a9aec”,”slug”:”four-clinics-operating-without-registration-sealed-notice-issued-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-126571-2025-01-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Agra News: बिना पंजीकृत संचालित चार क्लीनिक सील, नोटिस जारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 17 Jan 2025 01:42 AM IST


कासगंज। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना पंजीकृत सिढ़पुरा क्षेत्र के सरावल में संचालित चार झोलाछाप के क्लीनिक को सील कर दिया। दो क्लीनिक संचालक दुकान का शटर गिराकर भागे। टीम ने दोनों झोलाछाप की क्लीनिक पर नोटिस चस्पा किया। जबकि दो संचालकों को नोटिस जारी सर्व कराए गए।
ब्लॉक सिढ़पुरा के सरावल क्षेत्र में झोलाछाप द्वारा क्लीनिक चलाने की शिकायत पर सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने नोडल अधिकारी मदन कुमार को जांच के लिए भेजा। नोडल अधिकारी विभाग की टीम व पुलिस के साथ सरावल पहुंचे। टीम ने मोहित व रवि के क्लीनिक की जांच की। जांच में दोनों क्लीनिक पंजीकृत नहीं मिले। ना ही संचालक कोई डिग्री नहीं दिखा सके।
इसके बाद स्वास्थ्य टीम ने दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया। साथ ही संचालकों को नोटिस दिए गए। टीम के आने पर बंगाली क्लीनिक संचालक व एक अन्य संचालक दिनेश दुकान अपनी दुकान का शटर गिराकर भाग गए। दोनों की दुकानों को सील कर नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान जिला समन्वयक धर्मेन्द्र एवं विमल उपाध्याय के साथ ब्लॉक स्तरीय टीम सदस्य डॉ. आमिर खान एवं डॉ अजय मौजूद रहे।