loader


शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गांव नगरा मोड़ के पास शनिवार की रात एक बाइक पर बरात से लौट रहे चार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दो युवकों ने इलाज के दौरान लखीमपुर में दम तोड़ दिया। एक घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया है। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। एक ही बाइक पर चारों सवार थे। 

खुटार के राठ निवासी लालाराम के पुत्र अमित की शनिवार को शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए अमित का भांजा लखीमपुर के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बिलहरा निवासी राजीव हरिद्वार से गांव राठ आया था। उसके पारिवारिक भाई आकाश (20), शिवम (20), अंकित (19 ) बिलहारा से एक बाइक से गांव राठ पहुंचे थे। शनिवार को सभी लोग राठ से बरात में बंडा के गांव किशनपुर पड़री गए। रात करीब 12 बजे चारों एक ही बाइक से बरात से लौट रहे थे। नगरा मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। 

यह भी पढ़ें- धर्मस्थल में छात्रा से दुष्कर्म: पीड़िता बोली- पुजारी ने बंधक बनाकर रखा… बताई आपबीती, आरोपी भेजा गया जेल

 




Trending Videos

Four friends were riding on bike three died in road accident in Shahjahanpur

2 of 6

क्षतिग्रस्त बाइक
– फोटो : अमर उजाला


डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। अंकित, शिवम और राजीव की हालत गंभीर होने पर उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना पर पहुंचे परिजन घायलों को इलाज के लिए लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए, जहां शिवम और राजीव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। गंभीर घायल अंकित को लखनऊ रेफर किया गया है। 


Four friends were riding on bike three died in road accident in Shahjahanpur

3 of 6

मृतकों के परिजन हुए बेसुध
– फोटो : अमर उजाला


तीन युवकों की मौत के बाद बिलहरा के घरों में मातम

हादसे में तीन युवकों की मौत से उनके गांव बिलहरा में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। तीनों एक ही खानदान के थे। पारिवारिक रिश्ते से आपस में भाई लगते थे। शिवम की शादी 18 दिन पहले ही हुई थी, जबकि दो अन्य की शादी तय हो चुकी थीं। रात में ही मौत की खबर मिलने पर सुबह गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जले। पोस्टमॉर्टम के बाद देर शाम तीनों के शव घर पहुंचे तो परिजनों की चीख-पुकार सुनकर तमाम लोगों की आंखें भर आईं। परिजनों को लोग संभाल रहे थे। 


Four friends were riding on bike three died in road accident in Shahjahanpur

4 of 6

राजीव का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


पिछले माह हुआ था राजीव का तिलक

राजीव घर में पिता रामेंद्र सक्सेना, मां हंसमुखी, छोटी बहन सविता देवी, छोटे भाई प्रदीप, रोहित के साथ रहते थे। राजीव हरिद्वार की एक कंपनी में काम कर परिवार की गुजर बसर में मदद करता था। राजीव के मामा खुटार के गांव राठ निवासी अमित की शादी थी। राजीव हरिद्वार से सीधे मामा के घर राठ आया था। यहां से बरात में कियानपुर पड़री गए थे। राजीव के पिता रामेंद्र खेती करते हैं। राजीव की शादी खुटार में तय हुई थी। गोद भराई और तिलक की रस्म भी एक महीने पहले हो चुकी है। होली के बाद शादी होनी थी। 


Four friends were riding on bike three died in road accident in Shahjahanpur

5 of 6

शिवम का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला


30 अप्रैल को हुई थी शिवम की शादी

सड़क हादसे में जान गंवाने वाले 20 वर्षीय शिवम की शादी 30 अप्रैल को बंडा के गांव कढ़ेरचौरा की पूजा से हुई थी। 18 दिन में ही शिवम की पत्नी पूजा की मांग का सिंदूर उजड़ गया। इससे पूजा का रो-रोकर बुरा हाल है। शिवम के पिता राकेश खेती करते हैं। शिवम भी खेती में हाथ बंटाता था। कुछ दिन पहले वह काम करने हरिद्वार चला गया था। शादी के लिए घर आया था। शिवम पिता, मां, पत्नी और एक बहन रुचि के साथ रहता था। दो अन्य बहनों की शादी हो चुकी है। इकलौता पुत्र होने के कारण शिवम पिता व मां सुमन देवी का सहारा था। शिवम की मौत से पिता, मां और तीनों बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।  




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *