Four including SO have been suspended in Agra for filing fake cases and sending them to jail

जगदीशपुरा थाना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


ताजनगरी आगरा के जगदीशपुरा थाना पुलिस ने बोदला रोड पर करोड़ों रुपये की जमीन पर एक पक्ष को कब्जा दिलाने के लिए बड़ा खेल खेला। दो केस दर्ज किए गए। दो भाइयों सहित तीन को एनडीपीएस के मामले में तो परिवार की ननद-भाभी सहित तीन को आबकारी अधिनियम व धोखाधड़ी में जेल भेजा। 

इसके बाद जमीन पर कब्जा कर चहारदीवारी बना दी गई। गार्ड तैनात कर प्लाटिंग भी शुरू हो गई। मामले की शिकायत डीजीपी ऑफिस तक पहुंची तो अधिकारी हरकत में आए। तत्कालीन एसओ सहित चार को निलंबित किया गया है। बोदला रोड पर बैनारा फैक्टरी के पास 10 हजार वर्गगज जमीन है। 

यह भी पढ़ेंः- Agra: आरोपियों ने जंगल में वन दरोगा और टीम को दौड़ाकर पीटा, गश्त के दौरान हरे पेड़ों की कटाई करते पकड़ा था

इस जमीन पर वर्ष 1974 में दो लोग मिल चलाते थे। कुछ समय बाद मिल बंद हो गई। जयपुर हाउस निवासी नेमचंद जैन और एक अन्य के बीच विवाद है। नेमचंद जैन जमीन पर कब्जा लेना चाहते थे। दूसरे पक्ष से जमीन पर केयरटेकर के रूप में रवि कुशवाह, उसके भाई संकरिया, रवि की पत्नी पुष्पा और बहन पुष्पा रह रही थीं। उन्हें हटाने के लिए पूरा खेल रचा गया।

जमीन को खाली कराने के लिए केयर टेकरों को जेल भेजा जाना था। जगदीशपुरा पुलिस से सांठगांठ की गई। 26 अगस्त 2023 को पहला मामला एनडीपीएस एक्ट में लिखा गया। रवि कुशवाह, उसके भाई संकरिया और जटपुरा निवासी ओमप्रकाश से नौ किलोग्राम गांजा, फर्जी नंबर प्लेट का वाहन बरामद होना दर्शाया। तीनों को जेल भेजा गया। एक आरोपी अरुण को फरार दर्शाया।

यह भी पढ़ेंः- Agra: पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार… पत्नी ने डीसीपी ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, मारपीट का है मामला

दूसरा मामला 9 अक्तूबर 2023 को लिखा। इस बार आबकारी निरीक्षक ने पुलिस के साथ छापा मारा। पूनम, पुष्पा और फुरकान को गिरफ्तार किया। तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर तीनों को जेल भेजा।

इन्हें किया गया निलंबित

  • तत्कालीन एसओ, वर्तमान में थाना एमएम गेट के एसओ जितेंद्र कुमार।
  • मुख्य आरक्षी उपेंद्र मिश्रा, शिवराज सिंह, आरक्षी रविकांत को निलंबित किया।
  • एनडीपीएस का केस तत्कालीन एसआई विकास कुमार ने लिखा था। उनका स्थानांतरण सहारनपुर हो चुका है। उनके खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *