
सफारी पार्क में रविवार-सोमवार (रात-दिन) को शेरनी रूपा ने तीसरी बार चार शावकों को जन्म दिया है। शेरनी रूपा की मेटिंग गुजरात से आए शेर कान्हा से पांच जनवरी को हुई थी।
इटावा सफारी पार्क के निदेशक डॉ. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि रविवार देर रात पहला शावक 00.35 बजे, दूसरा शावक 1.42 बजे, तीसरा शावक सुबह 05.59 बजे पर हुआ। चौथे शावक का जन्म सुबह 9:10 पर हुआ। शेरनी रूपा व नवजात शावक स्वस्थ हैं।