four made secretlystorey building seal

रात में चोरी-छिपे बनवाई गई बिल्डिंग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा के ताजगंज वार्ड में पुष्पांजलि फेज-2 के सामने 80 फीट रोड पर 90 वर्ग गज भूखंड पर चोरी-छिपे चार मंजिला अवैध बिल्डिंग बना दी गई। बिना मानचित्र हुए इस अवैध निर्माण को बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण ने सील कर दिया।

रेशमा बेगम ने 90 वर्ग गज भूखंड पर नीचे दो दुकानें बनाईं और ऊपर चार मंजिल इमारत बनवा ली। सेटबैक, पार्किंग नहीं बनाई। 22 दिसंबर को एडीए ने निर्माण पर रोक लगाते हुए कारण बताओ नोटिस दिया। रेशमा बेगम ने नोटिस के बावजूद अवैध निर्माण नहीं रोका। रात में चोरी-छिपे अवैध बिल्डिंग बनवाती रहीं। नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1972 की धारा 27 के तहत एडीए ने समस्त सुविधाओं सहित अवैध निर्माण को सील किया है। जिसकी सूचना ताजगंज थाना प्रभारी को भेजी गई है।

ध्वस्तीकरण के बाद भी नहीं रुक रहे अवैध निर्माण

एडीए अधिकारियों की लापरवाही से ध्वस्तीकरण के बावजूद अवैध निर्माण नहीं रुक रहे। इनर रिंग रोड की सर्विस रोड पर अवैध रूप से मनीष उपाध्याय की निर्माणाधीन केशव कुंज कॉलोनी को 13 जनवरी, 2022 को ध्वस्त किया गया था। आरोप है कि एडीए प्रर्वतन अधिकारियों की सांठगांठ से दोबारा निर्माण शुरू हो गया। कार्रवाई के बाद फील्ड कर्मियों ने सत्यापन नहीं किया। अवैध निर्माण की एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ से दोबारा शिकायत की गई। उपाध्यक्ष के निर्देश पर बृहस्पतिवार को सचल दल पहुंचा। अवैध कॉलोनी में बन रही सड़क व अन्य निर्माण ध्वस्त कर दिए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *