Four miscreants arrested for cheating of 72 lakh rupees through fake website of Kia Motors

पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : एक्स @varanasipolice

विस्तार


किआ मोटर्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी दिलाने के नाम पर 72 लाख की साइबर ठगी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने पटना से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, फर्जी बैंक खाते, डायरी, 20 डेबिट कार्ड, सिमकार्ड और 22 हजार रुपये बरामद हुए।

Trending Videos

एडीसीपी वरुणा सरवणन टी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के नालंदा, रघुबिगहा निवासी प्रियरंजन कुमार, सत्येंद्र सुमन उर्फ नेताजी, नालंदा के सिलाव निवासी रंजन कुमार और ईस्ट दिल्ली के मुधबिहार के भद्रावली फाजिलपुर निवासी रमेश सिंह भूटोला के रूप में हुई है। रमेश मूलरूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *