
पुलिस के गिरफ्त में सभी आरोपी
– फोटो : एक्स @varanasipolice
विस्तार
किआ मोटर्स की फर्जी वेबसाइट बनाकर एजेंसी दिलाने के नाम पर 72 लाख की साइबर ठगी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को साइबर क्राइम थाने की टीम ने पटना से गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, फर्जी बैंक खाते, डायरी, 20 डेबिट कार्ड, सिमकार्ड और 22 हजार रुपये बरामद हुए।
एडीसीपी वरुणा सरवणन टी ने बताया कि आरोपियों की पहचान बिहार के नालंदा, रघुबिगहा निवासी प्रियरंजन कुमार, सत्येंद्र सुमन उर्फ नेताजी, नालंदा के सिलाव निवासी रंजन कुमार और ईस्ट दिल्ली के मुधबिहार के भद्रावली फाजिलपुर निवासी रमेश सिंह भूटोला के रूप में हुई है। रमेश मूलरूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग का रहने वाला है।