सोनभद्र जिले की सड़कों पर विधानसभा पास का स्टीकर लगी अनधिकृत गाड़ियां धड़ल्ले से चल रही हैं। जिले में चार विधायक हैं लेकिन 20 से ज्यादा वाहनों में विधानसभा पास लगाकर लोग चल रहे हैं। विधायक पास का स्टीकर होने के कारण न उन्हें कोई रोकता-टोकता है और न चालान होता है। मजे की बात यह कि इनमें कोई भी वाहन किसी विधायक का नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पुराने पास रद्द किए जाने और ऐसे लोगों पर सख्ती के निर्देश के बावजूद जिम्मेदार बेपरवाह हैं।

विधानसभा की सुरक्षा का हवाला देते हुए करीब छह महीने पहले बजट सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायकों से इतर लोगों को विधानसभा पास जारी होने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया था कि अब सिर्फ विधायकों को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी) तकनीक आधारित नए पास ही जारी होंगे। पूर्व से प्रचलित सभी पारंपरिक पास को अप्रैल से समाप्त कर दिया था।