उरई। मेडिकल कॉलेज में पीजी की चार और सीटें मिल गई हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की अब 37 सीटें हो गई हैं।
राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में पीजी की 11 सीट थी लेकिन इसी साल पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन को 22 सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें पांच सीटें आर्थोपेडिक विभाग में, पांच सीट पीडियाट्रिक में, तीन सीट मेडिसिन में, दो गायनी में और सात सीटें एनेस्थीसिया में नेशनल मेडिकल कमीशन ने स्वीकृत की थीं। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन के प्रयास से अब चार सीट पीजी की और मिल गई हैं। इसमें दो सीट फिजियोलॉजी विभाग को मिली हैं जबकि दो सीट ईएनटी विभाग को मिली हैं। प्राचार्य डॉ. अरविंद त्रिवेदी ने कहा कि सीटें बढ़ने से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।
