संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Updated Tue, 16 Apr 2024 12:01 PM IST

स्टेशन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : संवाद
विस्तार
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सोमवार को भी अप-डाउन चार समर स्पेशल ट्रेनों की समयसारणी जारी की है। ये ट्रेनें गुवाहटी-जम्मूतवी और बठिंडा-वाराणसी के बीच चलाई जाएंगी। इससे पहले रेलवे बरेली होते हुए गुजरने वाली 52 समर स्पेशल ट्रेनों की समयसारणी जारी कर चुका है। इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा।
- 05656 गुवाहटी-जम्मूतवी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन छह मई से एक जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा। यह ट्रेन रात 6:20 बजे गुवाहटी से चलने के बाद मंगलवार सुबह 3:39 बजे बरेली आएगी। बुधवार शाम 5:35 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी।
- 05655 जम्मूतवी-गुवाहटी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन नौ मई से चार जुलाई तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को होगा। ये ट्रेन सुबह दस बजे जम्मूतवी से चलने के बाद रात 11:07 बजे बरेली आएगी। शनिवार को दोपहर 1:20 बजे गुवाहटी पहुंचेगी।
- 04530 बठिंडा-वाराणसी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को किया जाएगा। यह ट्रेन रात 8:50 बजे बठिंडा से चलने के बाद अगले दिन सुबह 5:15 बजे बरेली जाएगी। यहां से चलने के बाद शाम 5:30 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
- 04539 वाराणसी-बठिंडा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को किया जाएगा। यह ट्रेन रात 8:40 बजे वाराणसी से चलने के बाद अगले दिन सुबह 5:36 बजे बरेली जाएगी। यहां से चलने बाद शाम 4:20 बजे बठिंडा पहुंचेगी।
