Four patients including a child died

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज। संवाद

मैनपुरी। सर्दी में बच्चों और बुजुर्गों की परेशानी बढ़ गई है। पिछले 24 घंटे में जिले के अलग-अलग क्षेत्र निवासी डेढ़ माह के बच्चे सहित चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। तीन मरीजों की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। जबकि बच्चे को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था।

Trending Videos

मंगलवार को कड़ाके की सर्दी के बीच जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ देखी गई। अस्पताल की ओपीडी में 866 मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। वहीं 31 मरीज हालत बिगड़ने पर भर्ती कराए गए। तीन मरीज हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किए गए। बेवर थाना क्षेत्र के गांव बीलपुर खास निवासी हर्षित (डेढ़ माह) को सोमवार की रात निमोनिया की दिक्कत हुई। मंगलवार की सुबह हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बेवर के गांव कमलपुर निवासी मुन्नी देवी (70) पत्नी नर सिंह को पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। परिजन ने मंगलवार की रात गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कुरावली के गांव सहादतपुर निवासी पूनम (35) को सांस लेने में दिक्कत के चलते मंगलवार की रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

बेवर के गांव मानपुरहरी निवासी सुभाष चंद्र (50) को सांस लेने में दिक्कत के चलते मंगलवार की सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि जिन मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है उन्हें गंभीर हालत में ही अस्पताल लाया गया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *