बरेली के शाही क्षेत्र में धनेटा-शीशगढ़ रोड पर परतापुर गांव के पास शुक्रवार सुबह सवारी वाहन का इंतजार कर रहे चार मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। इससे दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शाही थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि परतापुर निवासी भानुप्रताप (35), भोजराज (40), हेतराम (33) और भजनलाल भुता थाना क्षेत्र में एक भट्ठे पर काम करने जा रहे थे। चारों परतापुर गांव के पास सड़क किनारे खड़े होकर सवारी वाहन का इंतजार कर रहे थे। सुबह लगभग छह बजे शीशगढ़ की ओर से आई एक तेज रफ्तार कार चारों मजदूरों को कुचलते हुए एक पेड़ से टकराकर रुक गई। हादसा देख आसपास के ग्रामीण दौड़े तो कार चालक सहित अन्य सवार भाग गए।
यह भी पढ़ें- बरेली बवाल में नया खुलासा: IMC मीडिया प्रभारी मुनीर अरेस्ट, मौलाना को खुश करने के लिए पोस्ट डाल भड़काया माहौल
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस आई। घायल मजदूरों को अस्पताल भिजवाने की तैयारी की जा रही थी, तब तक भानुप्रताप और भोजराज की मौत हो गई। दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए। हेतराम और भजनलाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आरोपी चालक का पता लगाया जा रहा है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।