संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत
Published by: मुकेश कुमार

Updated Thu, 02 Oct 2025 10:51 AM IST

पीलीभीत जिले के गांव रसिया खानपुर में बुखार से पीड़ित चार ग्रामीणों की मौत हो गई। इनमें 20 दिन का बच्चा भी शामिल हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव से 100 से अधिक लोग बीमार हैं। कई दिन से गांव में बुखार का प्रकोप है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम अब तक नहीं पहुंची। 


Four people died of fever and more than 100 villagers fell ill in Pilibhit

इज़रातुल्ला और तसर्रुम
– फोटो : संवाद



विस्तार


पीलीभीत जनपद के बीसलपुर कोतवाली के गांव रसिया खानपुर में एक सप्ताह से बुखार का प्रकोप फैला हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में बुखार से चार लोगों की जान जा चुकी है। 100 से अधिक ग्रामीण बुखार की चपेट में हैं। डेंगू की बात भी कही जा रही है। आरोप है कि जानकारी के बाद भी स्वास्थ्य टीम अब तक गांव नहीं पहुंची है।

loader

गांव के नाजिम हुसैन चिश्ती ने बताया कि उनके चाचा इज़रातुल्ला चिश्ती (65 वर्ष) पांच दिन पूर्व तेज बुखार की चपेट में आ गए थे। उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। इसी गांव के शौकत हुसैन ने बताया कि उनकी बहन तसर्रुम (18) चार दिन पूर्व तेज बुखार की चपेट में आ गई थी। उसे भी बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुधवार दोपहर उसकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें- बरेली बवाल: धर्मस्थल की छत से उतरकर पुलिस से भिड़े थे बवाली… ड्रोन कैमरों से बनाए वीडियो से सामने आई हकीकत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *