loader


मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मृत चार लोगों में तीन सगे भाई थे। इंदौर निवासी महेश शर्मा, बिहारीलाल व हुकमचंद भांजे के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए वृंदावन आए थे। शादी से पूर्व ही तीनों की मौत हो गई। हादसे से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 




Trending Videos

Four people including three brothers died in Mathura road accident

2 of 5

हादसे की जानकारी लेते अधिकारी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


इंदौर निवासी तीनों भाई ट्रक की बॉडी बनाने का काम करते थे। उनका भांजा तेज कुमार परिवार सहित इंदौर से वृंदावन आकर वृंदा ऑरचीड में रहने लगा है। रविवार को तेज कुमार के लड़के तनिष्क की शादी है। इसी में शामिल होने के लिए तीनों इंदौर से शुक्रवार शाम को मथुरा आए थे। शनिवार को दोपहर तीनों ऑटो बुक कर वृंदावन घूमने के लिए निकले थे। इसी दौरान रामताल नगला पर कीकी रोड स्थित कृष्णा कुटीर के समीप हादसे में ऑटो चालक सहित चारों की मौत हो गई। देर रात मृतकों के परिजन थाने पर पहुंच गए।

 


Four people including three brothers died in Mathura road accident

3 of 5

साबिर का फाइल फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


ऑटो चालक साबिर जिम्मेदारियों को उठाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। साबिर के पिता रिक्शा चलाते हैं। दो छोटे भाई पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार में एक तलाकशुदा बहन साथ रह रही है। पूरे परिवार की जिम्मेदारियों को साबिर ने अपने कंधों पर उठा रखा था। साबिर के जाने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। साबिर तीनों भाइयों में बड़ा था। परिवार के सामने भरण-पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

 


Four people including three brothers died in Mathura road accident

4 of 5

घटनास्थल पर माैजूद पुलिस।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


हुआ था दर्दनाक हादसा

मथुरा के जैंत थाना क्षेत्र के नगला कीकी मोड़ स्थित कृष्णा कुटीर के सामने शनिवार की दोपहर थार ने टेंपो में टक्कर मार दी। थार की टक्कर से घायल लोग स्वयं को संभालते इससे पहले पीछे से तेजगति से आए कंटेनर ने टेंपो सवारों को रौंद दिया। दुर्घटना में टेंपो सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। 

 


Four people including three brothers died in Mathura road accident

5 of 5

सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त वाहन।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दोपहर तीन बजे के लगभग कृष्णा कुटीर के सामने थार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो सवार घायल हो गए और सड़क पर गिर गए। वह संभल पाते इससे पहले ही पीछे से तेजगति से आए कंटेनर चालक ने उन्हें कुचल लिया। मौके पर इंदौर के राज नगर निवासी मोहनलाल के पुत्र महेश शर्मा (45), बिहारी लाल शर्मा (60), हुकम चंद (40) व जयसिंहपुरा निवासी ऑटो चालक साबिर (22) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इंदौर निवासी महेश शर्मा के भतीजे शिवम गंभीर रूप से घायल हो गए।

 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *