उरई। झांसी-कानपुर रेलखंड यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। रविवार को भी इस रेलखंड से गुजरने वाली चार ट्रेनें निरस्त रहीं। तीन ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से संचालित किया गया। दरअसल, झांसी में प्लेटफार्म पर मरम्मत का काम हो रहा है। इस वजह से भी परेशानी आ रही है।
इस रूट से गुजरने वाली मुंबई से बढ़नी जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09043), झांसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109), गोरखपुर से हैदराबाद जाने वाली डेक्कन एक्सप्रेस (07076) व ग्वालियर से बरौनी जाने वाली क्लोन छपरा मेल (04137) निरस्त रही। इसी रेलखंड से संचालित होने वाली ग्वालियर से बरौनी जाने वाली छपरा मेल (11123),मुंबई से कटिहार जाने वाली स्पेशल ट्रेन (09189), बरौनी से ग्वालियर जाने वाली छपरा मेल (11124) अपने निर्धारित मार्ग ग्वालियर, दतिया, झांसी, उरई, पुखरायां के रास्ते न आकर बदले मार्ग भिंड, इटावा, कानपुर के रास्ते छपरा के लिए गई। इन ट्रेनों के निरस्त और बदले हुए मार्ग से संचालित होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है।
यात्रियों का कहना है कि लगातार एक महीने से अधिक समय बीत गया है। ट्रेनों का संचालन निरस्तीकरण विलंबित समस्या बनी हुई है। झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि झांसी स्टेशन पर काम तेजी से चल रहा है। जल्द समाप्त होते ही ट्रेनों का संचालन सही समय से होने लगेगा।

फोटो-15-जीआरपी थाने का निरीक्षण करते सीओ सलीम खान। संवाद– फोटो : reasi news
