Four water tanks pipes were broken after cattle were hit by a train


loader



Trending Videos

झांसी। चेन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस की चपेट में गोवंश के आ जाने से इंजन समेत तीन बोगी की हौज पाइप टूट गई। इससे करीब 15 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। नंदखास और मोंठ स्टेशन के बीच गोवंश ट्रेन की चपेट में आ गया हालांकि कैटल गार्ड की वजह से अधिक नुकसान नहीं हुआ। हौज पाइप टूटने पर पायलट और सह पायलट ने उसे दुरुस्त करके ट्रेन को आगे रवाना कराया। इस वजह से ट्रेन खड़ी रही। बता दें, जानवरों को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए पटरी के किनारे बाड़ लगाई जा रही है। कानपुर रेल मार्ग पर काफी काम भी हो चुका है। संवाद



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *