Four women died, one injured in road accident in Kanpur

मृतक महिलाओं की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में महाराजपुर के हाथीपुर मोड़ के पास सड़क पार कर रहीं एक ही परिवार की पांच महिलाओं को तेज रफ्तार डग्गमार ईको कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर चार महिलाओं की मौत हो गई। घायल युवती का हैलट में इलाज चल रहा है। मरने वालों में दो सगी बहनें और मां-बेटी शामिल है। हादसे के बाद कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुलिस अफसरों ने भीड़ और क्षतिग्रस्त कार को वहां से हटवाया। तब यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी।

चकेरी के श्याम नगर निवासी विजय कुमार पांडेय की पत्नी पूनम पांड़ेय (40) अपनी कलक्टरंगज नीलवाली गली में रहने वाली विवाहित बेटी दिव्या तिवारी (25) के साथ मंगलवार की सुबह अपनी ननद सरिता देवी (50) पत्नी जितेंद्र द्विवेदी से मिलने उनके घर महाराजपुर के हाथीपुर गांव गईं थीं। दिन भर मां-बेटी सरिता के घर में रहीं। वहां इसी गांव में रहने वाली सरिता की दूसरी ननद ज्योति पांडेय (40) पत्नी विजय कुमार पांडेय भी वहां पहुंच गईं। शाम करीब सात बजे पूनम बेटी दिव्या के साथ कानपुर आने के लिए निकलीं। इन्हें कानपुर आने वाले सवारी वाहन पर बिठाने के सरिता अपनी बेटी अपर्णा, बहन ज्योति के साथ जा रही थीं। पांचों कानपुर-प्रयागराज हाईवे की कानपुर-फतेहपुर लेन से फतेहपुर-कानपुर लेन की तरफ सड़क पार करके आ रही थी। उसी दौरान फतेहपुर से कानपुर की तरफ आ रही तेज रफ्तार डग्गामार ईको कार ने पांचों को टक्कर मार दी। हादसा देख मौके पर मौजूद लोग दौड़े, तो चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को रामादेवी स्थित कांशीराम हास्पिटल ले गए। वहां सरिता, उनकी बहन ज्योति, ननद पूनम और पूनम की बेटी दिव्या को डॉक्टरों ने एक-एक कर मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल अपर्णा को इलाज के लिए हैलट रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर जाम लग गया। सूचना पाकर डीसीपी पूर्वी एसके सिंह, एडीसीपी लाखन सिंह, महाराजपुर, नर्वल, चकेरी, कैंट समेत कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे। अफसरों ने घटनास्थल की जांच की। इसके बाद भीड़ और क्षतिग्रस्त कार को हटवाकर जाम खुलवाया। इस दौरान हाईवे के दोनों तरफ से आधा किलोमीटर दूर तक वाहनों की लाइन लगी रही।

डीसीपी का बयान

तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार महिालाओं की मौत हुई है। एक युवती घायल हुई है। चालक मौके पर कार छोड़कर भाग गया है। कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसके सिंह, डीसीपी पूर्वी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *