Four-year-old girl fell while taking photo at Taj on New Year suffered head injury

घायल बच्ची
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नववर्ष पर ताजमहल घूमने आए परिवार की खुशियों में उस समय खलल पड़  गया, जब चार वर्षीय बेटी फोटो लेने के दौरान फिसलकर गिर गई। वो अपने माता-पिती की फोटो खींच रही थी। बालिका के सिर में चोट आई। उसके सिर से खून बहता देख माता-पिता के होश उड़ गए। सुरक्षाकर्मियों की मदद से बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में पांच टांके आए हैं। 

दिल्ली के भजन पूरा निवासी भावना पुत्री चंदन सिंह अपनी पत्नी और चार साल की बेटी भावना के साथ नववर्ष पर ताज का दीदार करने आए थे। बताया गया है कि ताजमहल परिसर में एक स्थान पर भावना अपने मम्मी और पापा की मोबाइल से फोटो खींच रही थी, उसी दौरान बच्ची का पैर फिसल गया। बच्ची फर्श पर गिरी जिससे उसके सिर में चोट आ गई। सिर में चोट लगते ही खून बहने लगा, जिसे देख माता-पिता के होश उड़ गए।

बच्ची को तत्काल ही सुरक्षाकर्मियों की मदद से उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के सिर में पांच टांके आए हैं। उपचार के बाद उसे माता-पिता के साथ भेज दिया गया।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *