Four years of Bikru case: 82 cases, final report in 17, hearing going on in 57

बिकरू गांव में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि देते ग्रामीण
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


तीन जुलाई को बिकरू कांड को चार साल हो जाएंगे। इस कांड में दुस्साहसी विकास दुबे और उसके गैंग के सदस्यों ने एक सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी। कांड के बाद उत्तर प्रदेश व हरियाणा में 82 मामले दर्ज हुए थे।

एनकाउंटर के छह मामलों के अलावा पुलिस की लचर जांच और साक्ष्यों की कमी की वजह से इसमें से 17 मुकदमों में तो पुलिस खुद ही फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी है।

वहीं 65 मामलों में चार में आरोपियों को सजा जबकि चार मामलों में आरोपी दोषमुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा 57 मामलों में गवाही चल रही है। बिकरू कांड की सुनवाई कानपुर देहात की माती की एंटी डकैती कोर्ट में चल रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस चर्चित कांड में फैसला भी सामने आएगा। दो जुलाई 2020 की रात बिकरू में गैंगस्टर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस टीम पर दुबे और उसके गर्गों ने हमला कर दिया था। हमले में तत्कालीन सीओ देवेंद्र दुबे समेत आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे।

गलियाें में पसरा सन्नाटा, चार साल से नहीं हुई मोहल्ले में शादी, अब तक  नहीं बदली गांव की तस्वीर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *