संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद

Updated Thu, 15 Feb 2024 08:31 AM IST

Four young men and women were caught in raid in hotel in Firozabad

होटल में छापेमारी (साकेतिक)
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में होटल में घिनौना काम करवाया जा रहा था। सूचना पर एसडीएम ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान एक होटल पर चार युवक-युवतियां पकड़े गए। इन्हें पुलिस अपने साथ ले गई। हालांकि बाद में युवतियों को छोड़ दिया गया। युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 

बुधवार की शाम शिकोहाबाद के एसडीएम आदेश सिंह सागर को सूचना मिली कि भूड़ा नहर के पास संचालित होटलों में युवक-युवतियां मौजूद हैं। होटल संचालक रुपये लेकर अनैतिक कार्य करवा रहा है। इससे आसपास का माहौल भी खराब हो रहा है। सूचना मिलने पर एसडीएम आदेश सिंह सागर के नेतृत्व में उनकी टीम एवं इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने मौके पर जाकर छापामारी की।

इससे होटल संचालकों में भगदड़ मच गई। वह होटल छोड़कर भाग गए। टीम ने कार्रवाई के दौरान एक होटल से चार युवक-युवतियों को पकड़ लिया। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीएम ने होटल संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बालाजी मंदिर के पास एवं हाईवे स्थित होटलों में भी देह व्यापार का धंधा पनप रहा है। उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवतियों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है। जबकि युवकों के परिजन को बुलाया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अभी अभी की खबरें