
                        सांकेतिक तस्वीर
                                    – फोटो : सोशल मीडिया 
                    
विस्तार
                                
झांसी और ललितपुर के चार युवाओं ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। झांसी के अनिकेत शांडिल्य को 12वीं रैंक मिली है। अनिकेत ने पांचवे प्रयास में यह सफलता पाई है। अनिकेत पिछले पांच साल से दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

 
                    