Chinese citizen been caught in Agra there would not have been fraud of 1400 crores

Cyber Crime
– फोटो : Agency (File Photo)

विस्तार


गुजरात में एक साल पहले ऑनलाइन फुटबॉल बेटिंग एप बनाकर 1200 लोगों से 1400 करोड़ रुपये की ठगी कर भाग जाने वाले चीनी नागरिक वू उयानबे के तार आगरा से भी जुड़े हैं। यहां ऑनलाइन गेमिंग एप दानीदाता के माध्यम से रकम कमाने का झांसा देकर 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी की गई थी। इसमें पुलिस की जांच में चीनी नागरिक वू उयानबे का नाम आया था। हालांकि पुलिस ने उसके तीन साथियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेजा। मगर, कहा जा रहा है कि यदि पुलिस टीमें सतर्कता और तत्परता दिखातीं तो गुजरात की ठगी को रोका जा सकता था। चीनी नागरिक अभी तक जांच एजेंसियों की गिरफ्त से दूर है।

आगरा में 10 जून 2022 में मामला सामने आया था। दहतोरा, सिकंदरा के अनुज कुमार ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज कराया था। एक जून को उन्होंने 1000 रुपये जमा कराए थे। एक सप्ताह बाद ही एप ने काम करना बंद कर दिया था। आगरा के कई लोगों ने इस एप में रकम जमा कराई थी। पुलिस की जांच में दिल्ली की एक बैंक खाता का पता चला। बाद में पुलिस ने दिल्ली के विजय कुमार, अंकित गोस्वामी और सिद्धार्थ गौड़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। उनके खाते में 3 करोड़ से ज्यादा का लेन-देन हुआ था। हालांकि पुलिस रकम बरामद नहीं कर सकी। इस ठगी के शिकार आम लोग ही नहीं पुलिसकर्मी भी थे।

ये भी पढ़ें – चरित्र पर शक: पत्नी को जंगल में बुलाया, काटता रहा गला…,वो तड़पती रही; जिस तरह से की हत्या दहल गया दिल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *