Fraud at Jan Seva Kendra in Farrukhabad, Kisan Samman Nidhi is being given by paying half the amount

सांकेतिक
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फर्रुखाबाद जिले में केंद्र सरकार की ओर से किसानों को दी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में जनसेवा केंद्रों पर धोखाधड़ी हो रही है। बातों में फंसाकर आधी रकम देकर किसानों को सम्मान निधि का भुगतान किया जा रहा है। केंद्र संचालक से बातचीत के वायरल ऑडियो में कृषि विभाग के जिम्मेदारों को पैसे देकर रुकी किस्तें एक साथ मंगवा देने का दावा कर रहा है।

इससे साफ है कि किसानों से ठगी में केंद्र संचालक और कृषि विभाग की मिलीभगत से गंगा की कटरी क्षेत्र के 12 गांवों के सैकड़ों किसान शिकार हो रहे हैं। मऊदरवाजा थाने के गांव बड़ी गुलरिया के एक किसान और शहर के मोहल्ला सलावत खां के जनसेवा केंद्र संचालक से बातचीत का ऑडियो बुधवार रात वायरल हुआ।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *