
कल्याणपुर में चोरी की घटना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ग्रह नक्षत्र खराब बताकर टप्पेबाज दंपती ने बैंक के सहायक प्रबंधक के घर से 15 लाख रुपये का माल पार कर दिया। इससे पहले नशीली खीर खिलाकर मां और बेटे को बेहोश कर दिया। तीन दिन बाद होश आया तो बुधवार देर शाम कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आसपास के घरों में सीसीटीवी कैमरे चेक करा रही है।

पनकी विद्युत परिषद कॉलेज की रिटायर्ड शिक्षिका चित्रा सिंह (67) कल्याणपुर के कैलाश बिहार में अपने बेटे गौरव सिंह के साथ रहती हैं। गौरव कन्नौज में बैंक ऑफ बड़ौदा में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। बुजुर्ग चित्रा सिंह के मुताबिक, 5 मई 2023 को बीमारी के चलते उनके पति राजन कुमार की मौत हो गई थी। एक माह पहले बेटे गौरव की पत्नी दीपा पाैत्र को लेकर अपने मायके चली गई। करीब 15 दिन पहले खुद को आवास विकास तीन का निवासी युवक और महिला आए और दुकान किराये पर मांगी। मना करने पर दो तीन दिन बाद फिर आए और पुरानी कार को खरीदने की बात कही। इसी तरह कई बाहर कोई न कोई बहाना बनाकर आए।