fraud has now been uncovered in recruitment of lab technician in UP After X-ray technician recruitment scandal

लैब (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : Adobe Stock

विस्तार


उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे टेक्नीशियन के बाद अब लैब टेक्नीशियन (एलटी) की भर्ती में भी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। एक पिता की तीन से चार संतानों को लैब टेक्नीशियन बना दिया गया है। कई लोगों के पते भी समान हैं। मामले की जांच रिपोर्ट 17 सितंबर को शासन को भेजी गई है।

loader

स्वास्थ्य विभाग में 2007 में 572 लैब टेक्नीशियन की भर्ती की गई। इनमें 35 चयनितों में कई परिवारों के एक से अधिक लोगों का चयन किया गया। इनके रोल नंबर भी एक साथ हैं। चयनित लैब टेक्नीशियनों के पिता का नाम, पता और अन्य विवरण संदेहास्पद हैं।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *