फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के गंभरी निवासी तीन लोगों से ठगों ने रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 26.25 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत के बाद एसपी के बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
रामचंद्र ने एसपी से शिकायत में बताया कि गांव का देवीदीन कुशवाहा उर्फ काली भारतीय थल सेना सेवानिवृत्त हैं। वह कानपुर चकेरी थाने के अहिरवा यादव नगर में रहता है। देवीदीन का मित्र खागा कोतवाली के कुंभीपुर निवासी रामराज सचिवालय लखनऊ में समीक्षा अधिकारी है। रामराज लखनऊ गायत्रीनगर पुरानी चौकी राजनिकेतन भवन के पास रहता है।
दो साल पहले देवीदीन, रामराज अपने दोस्त विनय कुमार गिरी निवासी कोथवा दुर्वासा जिला आजमगढ़ के साथ आए। रेलवे ग्रुप सी में 14 लाख रुपये देकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। करीब 10 लाख रुपये पहले व बाकी चार लाख रुपये बाद में देने की बात कही। रुपयों की जिम्मेदारी देवीदीन व रामराज ने ली। पिता ने मार्च 2023 में देवीदीन और विनय कुमार को 10.25 लाख रुपये नकद व खाते में दिए।
देवीदीन 31 मार्च को नियुक्ती कराने उसे रांची ले गया। उसे कुछ दिन रोकने के बाद 17 अप्रैल को कलूगा रेलवे स्टेशन का नियुक्ति पत्र देकर चला गया। स्टेशन पर उसे फर्जीवाड़े का पता लगा। वहीं, देवीदीन ने गांव के ही विनोद कुमार की पुत्री की रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा अपने साले विमल कुमार के खाते में पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी की। उधर मनोज कुमार से 11 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। थानाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।