Friend beaten to death in a dispute over camera, body kept buried under gravel in house for 10 days

Fatehpur Murder
– फोटो : amar ujala

विस्तार


फतेहपुर जिले में नशे में धुत युवक ने दोस्त की डंडे से हत्या कर दी और शव को घर की गैलरी में छिपाए रखे रहा। 10 दिनों तक किसी को भनक तक नहीं लगी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या का राज उगला और घर से शव बरामद करवाया। शादीपुर चौराहा के पास चतुरी के पुरवा निवासी फैसल रजा (42) की पटेल नगर सिंधी भट्ठा निवासी अनंत मोहन सिंह (42) से दोस्ती थी।

 राजा का शादीपुर-स्टेशन रोड पर सिंह फोटो स्टूडियो है। दोनों अक्सर साथ में शराब पीते थे। फैसल रजा का पुत्र सलमान (18) राजा के स्टूडियो में काम करता है। वह भी राजा के साथ शराब पीने लगा था। दो मई को सलमान किसी कार्यक्रम में जाने के लिए स्टूडियो से कैमरा लेकर गया, लेकिन वापस नहीं किया। कैमरा न मिलने पर राजा खुन्नस रखने लगा।

14 जून को उसने शादीपुर स्थित शराब ठेके में फैसल को शराब पिलाई। वहां से राजा अपने एक साथी के साथ फैसल को घसीटते हुए घर ले गया। ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया। घर में फिर से शराब पी गई। इसी बीच कैमरे को लेकर विवाद होने लगा। गुस्से में आकर नशे की हालत में राजा ने डंडे से फैसल पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *