{“_id”:”682176d2b9bcbfe2f709c4f0″,”slug”:”friend-turned-out-to-be-murderer-know-reason-behind-the-murder-of-auto-driver-came-to-light-2025-05-12″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”खुलासा: दोस्त निकला कातिल, ऐसे दिया था हत्याकांड को अंजाम, सामने आई ऑटो चालक के कत्ल की वजह”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ऑटो चालक का कत्ल दोस्त ने ही किया था। आरोपी ने फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस कातिल दोस्त की तलाश में जुटी हुई है।
मौके पर पहुंची पुलिस – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
विस्तार
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गांव पुरा गोवर्धन में ऑटो चालक राजेश की फावड़े से काटकर हत्या उसके दोस्त गौरव ठाकुर ने की थी। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से आरोपी के खून से सने कपड़े भी मिले हैं। मृतक के परिजन ने गौरव के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। हत्या के पीछे करीब डेढ़ साल पहले हुए लेनदेन के विवाद को बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Trending Videos
फाउंड्री नगर निवासी ऑटो चालक राजेश गोस्वामी की शनिवार को पुरा गोवर्धन में निर्माणाधीन मकान में फावड़े से काटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बताया कि राजेश की पत्नी बबीता ने राजेश के दोस्त गौरव ठाकुर पर हत्या का आरोप लगाया है। पत्नी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले गौरव का लेनदेन के लिए पति से झगड़ा भी हुआ था। बाद में गौरव ने फिर से दोस्ती कर ली।