Friends had committed murder after he abused her while drunk, laid the body on the bed, Four arrested

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर में बर्रा पुलिस ने के ब्लॉक निवासी गौरव सिंह राजावत (30) हत्याकांड का खुलासा करते हुए बंदी रक्षक के बेटे समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने नशेबाजी के दौरान हुई गालीगलौज के विरोध में गौरव सिंह की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी।

इसके बाद शव को बेड पर लिटाकर रजाई डालकर फरार हो गए थे। बर्रा के ब्लॉक निवासी गौरव सिंह पत्नी खुशबू सिंह से विवाद के चलते पास में ही रहने वाले निलंबित बंदी रक्षक के घर पर किराये पर रह रहा था। दो फरवरी की देर रात उसका शव कमरे में पड़ा मिला था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *