From Dubai jail, shahajaadees pathetic appeal to PM Modi, please save her innocent daughter from hanging

दुबई जेल में बंद शहजादी का मामला
– फोटो : amar ujala

विस्तार


बुधवार दोपहर करीब एक बजे… शब्बीर के मोबाइल पर फोन की घंटी बजी। फोन उठाया तो आवाज आई…अब्बा मुझे बचा लो, मैं निर्दोष हूं। ये लोग मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे। चाहे किसी की मदद लो। प्रधानमंत्री मोदी से कहिए कि भारत की निर्दोष बेटी पुकार रही है। ये शब्द दुबई जेल में बंद शहजादी के हैं, जिसे अक्टूबर में हत्या के जुर्म में फांसी होनी है।

Trending Videos

दुबई की अदालत ने हत्या के जुर्म में उसे फांसी तो दे दी, लेकिन शहजादी तकलीफों की जानकारी होने पर एक पिता पर क्या गुजरी यह शब्बीर ही बता सकते हैं। फिलहाल पिता ने बेटी से कहा, प्रशासन, सरकार ,न्यायालय जहां तक भी जाना पड़े बिटिया जाऊंगा। तुम्हें वापस वतन लाकर रहूंगा। मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली की बेटी शहजादी (33) बचपन में आग से झुलस गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *