Fruit seller strangled to death

पंकज फाइल फोटो

जगदीशपुर (अमेठी)। क्षेत्र के गुलाबगंज चौराहे पर बृहस्पतिवार की रात पुलिस पिकेट के पास एक दुकान में सो रहे फल विक्रेता की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मृतक की कॉल डिटेल सहित अन्य पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

जगदीशपुर कस्बे के पूरे शोहरत गांव निवासी पंकज साहू (23) पुत्र खुशीराम जगदीशपुर में पालपुर गांव गुलाबगंज चौराहे पर पुलिस पिकेट के पास फल की दुकान चलाता है। बृहस्पतिवार की रात दुकान बंद कर पंकज वहीं सो गया। परिजनों के मुताबिक, दुकान पर रात को पंकज का भाई सुमित खाना लेकर गया था। खाना खाने के बाद पंकज दुकान के चैनल के पास लेट गया, जबकि उसका भाई सुमित बाहर सो गया।

शुक्रवार सुबह सुमित सोकर उठा तो उसने देखा कि पंकज मृत है। वह उसका शव बैठने की मुद्रा में था और सिर फल की एक टोकरी से टिका हुआ था। गले में प्लास्टिक की पतली डोरी कसी थी। घटना की जानकारी उसने परिवार के लोगों को दी। खबर पाते परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची।

चेहरे और सिर पर चोट के निशान

मृतक के चाचा तुलसीराम ने बताया कि पंकज के चेहरे और सिर पर चोट के निशान थे। मुंह से खून निकला था। उनका कहना है कि पंकज की हत्या की गई है। मृतक के पिता ने सीधे तौर पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटे की अज्ञात लोगों ने गला घोंट कर हत्या कर दी है। इन आरोपों को लेकर उन्होंने थाने में तहरीर दी।

एसओ राकेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

अज्ञात के खिलाफ तहरीर

सीओ अतुल सिंह का कहना है कि घटना को लेकर मृतक के पिता खुशीराम ने अज्ञात लोगाें के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। आरोप है कि पंकज की गला कस कर हत्या की गई है। इन आरोपों को लेकर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *