
एफएसडीए ऑफिस में बारिश में गल गई फाइल है
{“_id”:”689997abb645c9cf3f065b5a”,”slug”:”fsda-office-mai-gal-gyi-file-lucknow-news-c-13-1-lko1065-1333584-2025-08-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Lucknow News: एफएसडीए ऑफिस में बारिश के पानी में गल गई फाइलें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एफएसडीए ऑफिस में बारिश में गल गई फाइल है
फाइलें सड़ गईं तब आई सुरक्षित करने की याद
-खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (औषधि अनुभाग) में बारिश के पानी से रिकॉर्ड खराब होने का मामला
लखनऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (औषधि अनुभाग) के रेडक्रॉस स्थित जिला कार्यालय में बारिश का पानी टपकता रहा। जिम्मेदार अनदेखी करते रहे। नतीजा सभी रिकॉर्ड खराब हो गए। मामला वायरल होने के बाद रिकॉर्ड सुरक्षित करने की याद आई। सोमवार को मजदूरों को लगाकर फाइले निकलवाई गईं।जिसमें ज्यादातर फाइलें सड़ गईं थी।
रेड क्रॉस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तीसरी मंजिल पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (औषधि अनुभाग) का कार्यालय है। कार्यालय जरिए दवा की दुकानों का लाइसेंस जारी किया जाता है। जिनका रिकॉर्ड भी इसी कार्यालय में सुरक्षित रखा जाता है। साथ ही दवाओं की दुकानों के निरीक्षण सहित अन्य कार्रवाई का भी लेखा-जोखा रहता है। न्यायालय में विचाराधीन मामलों में जरूरत पड़ने पर यहां संरक्षित साक्ष्य प्रस्तुत किए जातें हैं। कार्यालय में इन रिकॉर्डों से जुडी फाइलों को कपड़े में बांध कर एक लोहे की जाल पर रखा गया था। दर्जनों की संख्या में फाइलें बेतरतीब तरीके से भी पड़ी थी। बीते कई दिनों से हो रही बारिश का पानी छत से टपक रहा हैं। पानी से सभी रिकॉर्ड गीले हो गए हैं। सोमवार को फाइलें निकाली गईं। जिसमें अधिकतर फाइलें गल गईं थी।