जी-20 सम्मेलन के तहत होने जा रही बैठक के पहले पुरातन नगरी बनारस की तस्वीर बदली-बदली नजर आ रही है। दुनिया के 20 दिग्गज देशों से आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए तैयारियां करीब-करीब पूरी हो चुकी हैं। मेहमानों के स्वागत के लिए खास तरह का इंतजाम किया जा रहा है। गंगा घाट से लेकर शहर तक की सड़कों और चौराहों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह लगे ऑर्नामेंटल टॉवर किसी विदेशी विकसित शहर का एहसास करा रहे हैं।

खास फूलों से चौराहे, मेहमानों के आने-जाने के रास्तों को सजाने के साथ ही लैंड स्कैपिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया गया है। मेहमानों के भव्य स्वागत के लिए पूरे शहर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। शहर की बदली-बदली ये तस्वीर पर्यटकों को भी आकर्षित कर रही है। शहर में की गई सजावट और लाइटिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है।



दुनिया की अर्थव्यवस्था में बड़ी भूमिका निभाने वाले 20 देशों के मंत्री समूह 11 से 13 जून तक वारणसी में बैठक करेंगे। जी-20 सम्मेलन के लिए शहर की साज सज्जा को अंतिम रूप दे दिया गया है और प्रशासनिक अधिकारी लगातार आयोजन स्थल से लगायत रूट आदि की निगरानी कर रहे हैं।


वाराणसी आने वाले मेहमानों को काशी का आधुनिक स्वरूप देखने को मिलेगा। एयरपोर्ट से लेकर अन्य प्रस्तावित मार्गों को चित्रकारी, स्कल्पचर्स व पेड़ पौधों से सजाया जा रहा है। आकर्षक लाइटों से रात के समय इन मार्गों पर अद्भुत नजारा दिख रहा है। 


बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर हरहुआ चौराहा, अतुलानंद से नदेसर, हरहुआ चौराहे से सारनाथ, नदेसर से चौकाघाट व नमो घाट मार्ग को आकर्षक लाइटों से सजाया गया है।


अपर नगर आयुक्त राजीव राय ने बताया कि हरहुआ चौराहे से लेकर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर की तरफ और एक ऑर्नामेंटल टावर चौराहे की दूसरी तरफ है। इसी प्रकार अम्बेडकर चौराहा, कचहरी चौराहा और कमिश्नर आवास के पास एवं नमो घाट पर भी ऑर्नामेंटल टॉवर लगाए गए हैं। 




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *