Gandhi Park bus stand becomes ARM office

खाली पड़ा गांधी पार्क बस स्टैंड
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ के गांधीपार्क बस स्टैंड को अब विभागीय कार्यालय के उपयोग में लाया जाएगा। अब यहां पर एआरएम बुद्धविहार का कार्यालय संचालित होगा। दफ्तर का कामकाज शुरू हो गया है। शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए गांधीपार्क बस स्टैंड से बस संचालन बंद कर दिया गया है। यहां से चलने वाली बसों को मसूदाबाद व सारसौल बस स्टैंड से चलाया जा रहा है। नुमाइश शुरू होने के साथ ही यातायात में सुधार के लिए यह व्यवस्था लागू कर दी गई है। 

गांधीपार्क बस स्टैंड बंद होने के बाद यहां अब रोडवेज के विभागीय कार्यालयों को स्थापित करने का निर्णय मंडलायुक्त व रोडवेज के प्रदेश मुख्यालय के अधिकारियों ने लिया है। यहां एआरएम बुद्धविहार का कार्यालय संचालित कर दिया गया है। कुछ और कार्यालयों का संचालन भी यहां से करने की तैयारी है।

रोडवेज क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा का कहना है कि एआरएम बुद्ध विहार का कार्यालय यहां बनाया गया है, दूसरे किसी कार्यालय को यहां स्थापित करने का उच्चाधिकारियों के स्तर से अभी तक कोई निर्देश नहीं मिला है। गांधीपार्क बस स्टैंड को दूसरी जगह ले जाने के लिए बौनेर से लेकर खेरेश्वर चौराहा सरकारी जमीन मांगी है, लेकिन अभी जमीन नहीं मिली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *