loader


मुरादाबाद में सीएस योगी आदित्यनाथ ने सीधा निशाना साधते हुए समाजवादी पार्टी पर भारतीय परंपराओं का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह सरकार के दौरान जब ग अक्षर को गणेश पढ़ाया जाता था तो सपा ने आपत्ति जताई थी। इसके बाद कहा था कि इसे गधा लिखा जाना चाहिए।

यह वही पार्टी है जो भगवान गणेश का अपमान करने से नहीं हिचकिचाती थी। उन्होंने पिछली सपा सरकार पर व्यापक धोखाधड़ी, शिक्षक भर्ती में देरी और भाई-भतीजावाद, जातिवाद और प्रशासनिक अराजकता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कहा कि हर जिले में माफिया का बोलबाला था। राज्य दंगों और अराजकता से जल रहा था।




Trending Videos

ganesh ya gadha: Yogi taunts Samajwadi Party, says- Mafia was dominant in the previous government

मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
– फोटो : अमर उजाला


सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में आयोजित जनसभा में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। योगी ने कहा कि सपा सरकार में जाति के आधार पर नौकरी मिलती थी। जब भर्ती निकलती थी तो चाचा-भतीजा वसूली के लिए निकल पड़ते थे। डबल इंजन की सरकार में योग्यता के आधार पर नौकरी और पात्रता पर योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।

 

 

 

 

 


ganesh ya gadha: Yogi taunts Samajwadi Party, says- Mafia was dominant in the previous government

मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
– फोटो : अमर उजाला


सीएम ने 24वीं वाहिनी पीएसी के मैदान से मुरादाबाद में 1172 करोड़ की 87 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा की जनता ने तुष्टिकरण का जवाब संतुष्टिकरण से दिया है। आज इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास यहां की जनता के लिए उपहार है।


ganesh ya gadha: Yogi taunts Samajwadi Party, says- Mafia was dominant in the previous government

मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया स्कूल का उद्घाटन
– फोटो : अमर उजाला


योगी ने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में सरकारी भर्ती और ट्रांसफर को लोगों ने व्यापार बना लिया था। ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर जमकर वसूली होती थी। अब यदि कोई भर्ती या ट्रांसफर में घूस मांगता है तो वह जेल में जाता है। उन्होंने आंकड़ा रखा कि आठ साल में पुलिस में 2.16 लाख युवाओं को नौकरी मिली है।


ganesh ya gadha: Yogi taunts Samajwadi Party, says- Mafia was dominant in the previous government

मुरादाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा
– फोटो : अमर उजाला


चयन प्रक्रिया पर कोई अंगुली नहीं उठा सकता। सपा ने समाज को जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर बांटा है। भाजपा सरकार बिना चेहरा या धर्म जाने लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है। 2017 से पहले मुरादाबाद के उद्यमी परेशान थे। यहां के उत्पाद वैश्विक बाजार में दम तोड़ रहे थे।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *