बरेली में एसटीएफ ने फर्जी वेबसाइट, पोर्टल और सॉफ्टवेयर के जरिये जाली जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह चला रहे इंटर कॉलेज के शिक्षक और उसके भाई को गिरफ्तार कर उनसे 26 जन्म, चार मृत्यु प्रमाणपत्र, दो लैपटॉप, एक आधार कार्ड, डेबिट कार्ड व दो हजार रुपये बरामद किए हैं।
Trending Videos
एसटीएफ को काफी समय से फर्जी वेबसाइट, पोर्टल और सॉफ्टवेयर के जरिये जाली जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने और इनका विभिन्न योजनाओं के साथ पासपोर्ट, बैनामा, वसीयतनामा आदि में इस्तेमाल करने की सूचनाएं मिल रही थीं। डीएसपी एसटीएफ प्रमेश शुक्ला ने इसके खुलासे के लिए कई टीमें लगा रखी थीं। इस बीच, एसटीएफ अयोध्या की टीम को थाना भमोरा के कस्बा देवचरा से तार जुड़े होने की सूचना मिली। मंगलवार को एसआई सौरभ मिश्रा के साथ अयोध्या से एसटीएफ टीम बरेली पहुंची। यहां एसटीएफ की स्थानीय यूनिट और भमोरा पुलिस के साथ मंगलवार शाम सात बजे देवचरा में दिलजीत इंटरनेट कैफे पर छापा मारा।
एसटीएफ ने सगे भाइयों रवि सिंह और देव सिंह को हिरासत में लेने के साथ दो लैपटॉप कब्जे में ले लिए। कैफे से 26 जन्म व चार मृत्यु प्रमाणपत्र भी बरामद हुए। छानबीन में पता चला कि ये जाली हैं। लैपटॉप में कई फर्जी वेबसाइट और पोर्टल के लिंक भी मिले। ये सरकारी वेबसाइटों से मिलते-जुलते थे। इंस्पेक्टर भमोरा आरके शर्मा ने बताया कि दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।