बदायूं जिले में गंगा नदी का जलस्तर दो दिन से खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। इससे बाढ़ का खतरा बना हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने उसहैत और सहसवान क्षेत्र के चार गांवों को खाली कराने की तैयारी कर ली है। इन गांवों के लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए प्रशासन की टीम लगी है। बुधवार तक जलस्तर कम न हुआ तो ग्रामीणों को स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता उमेश चंद्रा ने बताया है कि बुधवार को बिजनौर डैम से 1,74,339 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इसके अलावा नरौरा डैम से 1,44,810 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। यह पानी कल तक बदायूं आ जाएगा। इससे पहले जो पानी छोड़ा गया था, उस कारण सोमवार से ही गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
कछला में खतरे का निशान 162.44 मीटर है। मंगलवार को यहां पर जलस्तर दो सेंटीमटर बढ़कर 162.46 मीटर दर्ज किया गया। यही स्थिति सोमवार को भी थी। इससे गंगा किनारे के खेतों में पानी भर गया। अब पानी बढ़ा तो चार गांव के लिए मुसीबत होगी। इन गांवों को खाली कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें- बरेली में मूसलाधार बारिश: सड़कों पर बहा दरिया…घरों में भरा पानी, कैद हुए लोग; तस्वीरों में देखें शहर का हाल