Gangster case: confiscated land seized again, wife named


loader



Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो

झांसी। लाकरा गांव निवासी कुख्यात बदमाश सरदार सिंह के परिजन ने गैंगस्टर में कुर्क जमीन पर दोबारा से कब्जा जमाकर उसमें खेती शुरू कर दी। इसका पता चलने पर पुलिस ने फसल को कब्जे में लेने के साथ ही कुर्क जमीन पर कब्जा जमाने के आरोप में सरदार की पत्नी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

हत्या के मामले में सरदार सिंह जेल की सजा काट रहा है। गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद पुलिस ने 5 नवंबर 2020 को लकारा में उसकी जमीन को कुर्क की ली थी। कुर्क करने के साथ ही जमीन पर राजस्व टीम ने कुर्क जमीन होने का बोर्ड भी लगा दिया था। ग्वालियर रोड चौकी प्रभारी ओमकार के मुताबिक, सरदार की पत्नी राजा देवी की ओर से कुर्क जमीन के बाहर लगा बोर्ड उखाड़कर फेंक दिया गया। पूरी जमीन को उन लोगों ने कब्जे में लेकर वहां गेहूं की खेती शुरू कर दी। सूचना लगने पर जब पुलिस जांच के लिए पहुंची तब उसे वहां कोई बोर्ड नजर नहीं आया। कुर्क जमीन पर गेहूं की फसल समेत खीरा एवं बरसीम की बोआई की गई थी। चौकी प्रभारी की तहरीर पर सीपरी बाजार पुलिस ने राजा देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *