गांजा तस्करी और पुलिस पर हमला करने के आरोपी राजा रब्बानी व उसका भाई गब्बर छह माह के जिलाबदर घोषित हो गया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों के घरों के बाहर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किए। दोनों को शहर की सीमा के बाहर छोड़ दिया।

जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि बुढ़िया घाट निवासी राजा रब्बानी और उसका भाई गब्बर रब्बानी गांजा तस्करी के आरोपी हैं। उनके खिलाफ हत्या क प्रयास, मारपीट, धमकी देना समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हैं। पिछले साल राजा के घर पर पुलिस ने दबिश दी थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला हुआ था।